रविवार को शनि जयंती पड़ रही है। ज्योतिषी इसे करीब 90 वर्षो बाद आई शुभ शनि जयंती बता रहे हैं। सूर्य पुत्र शनि के दर्शन व पूजन के लिए वैसे तो शनिवार को कुशफरा में खासी भीड़ रहती है, लेकिन इस बार रविवार को भी शनिदर्शन को लोगों की भीड़ पहुंचेगी। इसके के लिए मंदिर में खास इंतजाम किए गए हैं। ज्योतिषियों के अनुसार रविवार को शनिदेव के दर्शन पूजन के साथ ही मंत्र जाप विशेष रूप से कल्याणकारी होगा। जिन लोगों के ऊपर साढ़े साती या ढैया है। इसके अलावा कोई भी सांसारिक कष्ट है, वह इस दिन अवश्य शनिदेव का दर्शन करें। इस बार की शनि जयंती विशेष शुभ योगों में आई हुई है। शनिदेव धाम के महंत परमा महाराज ने बताया कि शनिवार को रात में शनि जयंती लग रही है। शनिवार के ही दिन शाम सात बजे के इस उपलक्ष्य में महाप्रसाद वितरित किया जाएगा। इसके साथ ही रविवार को शनिदेव को छप्पन भोग भी चढ़ाया जाएगा।
- Ashutosh Pratap Singh's blog
- Login or register to post comments
True Lines
A man is born alone and dies alone; and he experiences the good and bad consequences of his karma alone; and he goes alone to hell or the Supreme abode.