Pratapgarh

An unofficial website of district Pratapgarh, UP, India

मै आतंकी बनूँ अगर माँ खुद "फंदा" ले आएगी

प्रिय दोस्तों इस रचना को ( कोई नहीं सहारा ) आज ३.३.२०१3 के दैनिक जागरण अखबार में कानपुर रायबरेली (उ.प्रदेश भारत ) आदि से प्रकाशित किया गया रचना को मान और स्नेह देने के लिए आप सभी पाठकगण और जागरण जंक्शन का बहुत बहुत आभार

भ्रमर ५


मै आतंकी बनूँ अगर माँ खुद "फंदा" ले आएगी 

हम सहिष्णु हैं भोले भाले मूंछें ताने फिरते 
अच्छे भले बोल मन काले हम को लूटा करते 
भाई मेरे बड़े बहुत हैं खून पसीने वाले 
अत्याचार सहे हम पैदा बुझे बुझे दिल वाले 
कुछ प्रकाश की खातिर जग के अपनी कुटी जलाई 
चिथड़ों में थी छिपी आबरू वस्त्र लूट गए भाई 
माँ रोती है फटती छाती जमीं  गयी घर सारा 
घर आंगन था भरा हुआ -कल- कोई नहीं सहारा 
बिना जहर कुछ सांप थे घर में देखे भागे जाते 
बड़े विषैले इन्ही बिलों अब सीमा पार से आते 
ज्वालामुखी दहकता दिल में मारूं काटूं खाऊँ 
छोड़ अहिंसा बनूँ उग्र क्या ?? आतंकी कहलाऊँ ?
गुंडागर्दी दहशत दल बल ले जो आगे बढ़ता 
बड़े निठल्ले पीछे चलते फिर आतंक पसरता 
ना आतंक दबे भोलों से - गुंडों से तो और बढे 
कौन 'राहपकडूँ मै पागल घुट घुट पल पल खून जले 
बन अभिमन्यु जोश भरे रण कुछ पल ही तो कूद सकूं 
धर्म युद्ध अब कहाँ रहा है ?? ‘वीर बहुत- ना जीत सकूं 
मटमैली इस माटी का भी रंग बदलता रहा सदा 
कभी ओढती चूनर धानी कभी केसरिया रंग चढ़ा 
मै हिम हिमगिरि गंधक अन्दर 'अंतरदेखो खौल रहा 
फूट पड़े जो- सागर भी तब -अंगारा बन उफन पड़ा 
समय की पैनी धार वार कर सब को धूल मिला देती 
कोई 'मुकद्दरना 'जगजीता अंत यहीं दिखला देती 
तब बच्चा था अब अधेड़ हूँ कल मै बूढा हूँगा
माँ अब भी अंगुली पकडे हे ! बुरी राह ना चुनना
कर्म धर्म आस्था पूजा ले परम -आत्मा जाने
प्रतिदिन घुट-घुट लुट-लुट भी माँ अच्छाई को अच्छा माने
भोला भाला  मै अबोध बन टुकुर टुकुर ताका करता
खुले आसमाँ तले 'ख़ुशीको शान्ति जपे ढूँढा करता
मै आतंकी बनूँ अगर माँ ‘ खुद "फंदा" ले आएगी
पथरायी आँखे पत्थर दिल ले निज हाथों पहनाएगी
सुरेन्द्र कुमार शुक्ल 'भ्रमर
प्रतापगढ़ उ प्र

सुरेन्द्र कुमार शुक्ल ‘भ्रमर’ ५
प्रतापगढ़ उ प्र

 

The law and order must be secured ....

The law and order should and  must be applied to the society , the poor and gentle people are being thrashed, the honest personalities who are dare to open their mouth against the brutality , cruelity , are being removed / killed in  presence of a lot of people , and see the cowardness of our society that they are like deaf and dumb to watch all this scenes, they bear all but dont dare to stop , dont dare to join their hands for a good cause , till how long we should be so cowardish ??Bhramar5http://bhramarkadardpratapgarhsahityamanch.blogspot.comPRATAPGARH SAHITYA PREMI MANCH.