Pratapgarh

An unofficial website of district Pratapgarh, UP, India

आज ‘तिरंगा’ फिर लहराया विजयी ‘विश्व’ है ‘भारत’ छाया

आजतिरंगा’ फिर लहराया  

विजयीविश्व’ हैभारत’ छाया


वाह धुरंधर धोनी के सब

गजब किया रे !!!

‘मेहनत’ रंग है लाती

सिद्ध किया है मूल-मन्त्र ये

मार लिया मैदान !!!

जंग -जीत के विश्व विजेता

‘भारत’ बनामहान’ !!

 

‘दिया’ जलादीवाली’ लाये

फुलझड़ियाँ हैं कहीं पटाखे  

 रात-रात भर फूटें

रंग बिरंगे इंद्र-धनुष

से रौशन सारा !!!

जाग उठा आसमान !!!

 

 

 ‘मुम्बई’ सेलहर’ उठी रे

गाँव -गली तक पहुंची

गाँव की गलियां शहर हमारे

‘नाच’-कूद अबढोल’ बजाते

‘होली’ से रंगे हैं सारे

चले आज सबतेरे द्वारे’

 

देखोमेला’ लगा हुआ है

'माँ" बाबा का नाम हुआ है

‘चरण’ छू   रहा उनके कोई

कोईगले’ लगाया

धरती परभगवान’ सरीखा

"विजयी"- ‘लाल’ है छाया !!

 

 

"माँ" की बेचैनी बढ़ी जा रही

"मेले" ना मन लाये

के "हार" पहन ले

जल्दी-गुझिया पूड़ी खाए !!

'छाछ'- 'दही'- 'गुड'- 'तुलसी' पत्ता

'कलश'- भरा रख आये

 

पहलवान "वीर" बाबा तो

'बेल्हा' -'चौहरजन' जाना

'विन्ध्याचल' -'काशी' में जाकर

'गंगा' डुबकी लाना

सारी 'मन्नत' पूरी करना

नौ दिन 'व्रत' भी रहना

'नवरात्री' -'दुर्गा'- "माँ" की

पूजा -अर्चना !!!

हवन-यज्ञँ सब करना

 

'पूत' -'सपूत'- हों ऐसे सबके

इस "माटी' के 'लाल"

जहाँ रहें 'चौके' -'छक्के' जड़

करते रहें -'कमाल' !!!

अपने घर में 'ख़ुशी' पले तब

हर दिन मचे 'धमाल' !!!

 

सुरेन्द्र कुमार शुक्ल भ्रमर५

प्रतापगढ़ .प्र.

..2011

 

Abhinandan hai aap ka hamare blog pr -aao is dharti ko swarg ban

Abhinandan hai aap ka hamare blog pr -aao is dharti ko swarg banayen ...Jai Belha Devi ..empower us doning good for our lovely place Avadh ...Bhramar Ka Dard aur Darpan http://surenrashuklabhramar.blogspot.com

Wonderful poem, keep it

Wonderful poem, keep it up-Alakh

धन्यवाद अलख जी

धन्यवाद अलख जी आप का साहित्य और कविता में रुझान देख हर्ष हुआ  आइये हमारे अन्य ब्लॉग भी पढ़ें अपना सुझाव् व् मार्गदर्शन दें http://surenrashuklabhramar.blogspot.com,Bhrmar ka Dard aur DarpanBaal Jharokha Satyam ki Duniya