Pratapgarh

An unofficial website of district Pratapgarh, UP, India

दर्द देख जब रो मै पड़ता

---------------------------------

बूढ़े जर्जर नतमस्तक हो  

इतना बोझा ढोते 

साँस समाती नहीं है छाती

खांस खांस गिर पड़ते !

दुत्कारे-कोई- लूट चले है

प्लेटफार्म पर सोते !

नमन तुम्हे हे ताऊ काका

सिर ऊंचा रख- फिर भी जीते !!

-------------------------------------

वंजर धरती हरी वो करते

खून -पसीने सींचे !

 कहें सुदामा -श्याम कहाँ हैं ?

पाँव विवाई फूटे !

सूखा -अकाल अति वृष्टि कभी तो

अंत ऐंठती बच्चे सोते भूखे !

कर्ज दिए कुछ फंदा डाले

कठपुतली से खेलें !

नमन तुम्हे हे ताऊ काका

पेट -पीठ से बांधे हो भी

पेट हमारा भरते !!

--------------------------

बैल के जैसे घोडा -गाडी

जेठ दुपहरी खींचे !

जीभ निकाले  पड़ा कभी तो

दो पैसे की खातिर कोई

गाली देता पीटे

बदहवास -कुछ-यार मिले तो

चले लुटाये -पी के !!

नमन तुम्हे हे ताऊ काका

दो पैसों  से बच्चे तेरे

खाते -पढ़ते-जीते !!

--------------------------

काले -काले भूत सरीखे

मैले कुचले फटे वस्त्र में

बच्चे-बूढ़े होते !

ईंट का भट्ठा-खान हो चाहे

मिल- गैरेज -में डटे देख लो

दिवस रात बस  खटते !

नैन में भर के- ढांक -रहे हैं

इज्जत अपनी -रही कुंवारी

गिद्ध बाज -जो भिड़ के !

नमन तुम्हे- हे ! - तेज तुम्हारा

कल - दुनिया को जीते !!

-----------------------------

बर्फीली नदियों घाटी में

बुत से बर्फ लदे जो दिखते !

रेगिस्तान का धूल फांक जो

जलते - भुनते - लड़ते !

भूख प्यास जंगल जंगल

जान लुटाते भटकें !

कहीं सुहागन- विरहन -बैठी

विधवा- कहीं है रोती !

होली में गोली संग खेले 

माँ का कर्ज चुकाते !

तुम को नमन हे वीर -सिपाही 

दर्द देख -- जब रो मै पड़ता 

तेरे अपने - कैसे -जीते !!

--------------------------------

सुरेन्द्र कुमार शुक्ल भ्रमर ५

२२.०६.२०११ जल पी बी  (pratapgarh u.p.)